सरायकेला
.
जिला समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन किया. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष फूलकांत झा ने किया. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. अध्यक्ष फूलकांत झा ने कहा कि राशन डीलरों को 11 माह से एनएफएस का कमीशन भुगतान नहीं हुआ है. वहीं, ग्रीन कार्ड से संबंधित 19 माह का कमीशन का भुगतान नहीं हुआ है. जिले के दुकानदार की कड़ी मेहनत से लोगों के घरों में चूल्हा जलता है. सरकार दुकानदारों के प्रति उदासीन है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी दुकानदारों की बैठक बुलाकर उनकी बातों को सुनेंगे. बकाया कमीशन भुगतान पर अगर सरकार विचार नहीं करती है, तो राज्य कमेटी को अवगत कराया जायेगा. राज्य कमेटी का निर्देश होगा, तो राज्य के सभी पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर जायेंगे.क्या हैं मांगें
एनएफएस का 11 माह का बकाया कमीशन का भुगतान हो
सभी दुकानदारों का 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा हो
दुकानदारों के आकस्मिक निधन पर आश्रितों को तत्काल 3 लाख रुपये मिले
ग्रीन कार्ड का 19 माह से बकाया कमीशन का भुगतान हो
आपदा प्रबंधन व गरीब परिवार के श्राद्ध कर्म के लिए प्रत्येक प्रखंड में 2 से 3 क्विंटल अतिरिक्त चावल का भंडारण करने
पूर्व सरकार के राशन दुकानदारों को 1000 रुपये प्रोत्साहन भत्ता देने की घोषणा पर अमल हो
दुकानदारों को प्रत्येक माह दुकान किराया, बिजली बिल आदि के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान हो
स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेने वाले दुकानदारों को 10 हजार रुपये जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में मिले
पीडीएस में शिक्षित युवाओं को बहाल करने
प्रत्येक परिवार को प्रति माह दो किलो चीनी देने व वर्ष 2024 का एनएफएस कमीशन तथा वर्ष 2023 व 2024 का ग्रीन कार्ड कमीशन का भुगतान हो
सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं करती है, तो डीलर आंदोलन करेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है