बड़ाबांबो. खरसावां प्रखंड के कोचा गांव से मौदा गांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. कोचा, मौदा समेत आस-पास के गांवों की बड़ी आबादी इस सड़क से आवागमन करती है. सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. वहीं बरसात का पानी गड्ढों में जमने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. बारिश से सड़क पर साइकिल व बाइक सवार अक्सर फिसल कर गिर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व इस सड़क को बनाया गया था. कुछ वर्षों बाद सड़क खराब होती गयी. अब सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.
संजय नदी पुल पर बने दो गड्ढे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण
खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग पर खापरसाही गांव के पास संजय नदी के पुल पर दो गड्ढे बन गये हैं. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश में यह पुल करीब 14 घंटे तक डूबा रहा. संजय नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने से पिच का एक हिस्सा बह गया. साथ ही हल्का गड्ढा भी हो गया है. पुल पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. यह स्थिति करीब दो सप्ताह से बनी हुई है. जिले के अधिकारियों से लेकर पीडब्लूडी विभाग के अभियंता कई बार इस पुल से होकर आवागमन करते हैं, लेकिन किसी का ध्यान नहीं है. श्री सीमेंट प्लांट के मालवाहक ट्रकों के साथ बड़ी संख्या में यात्री वाहन रोजाना इसी पुल से होकर गुजरते हैं. यह पुल भी करीब 40 वर्ष से अधिक पुराना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है