चांडिल में स्कॉर्पियो लूटकांड. तमाड़ से आरोपी समीर अंसारी पकड़ाया, वाहन व मोबाइल बरामद पुरुलिया से मानगो के लिए बुक किया था वाहन, कांदरबेड़ा से शहर जाने को कहकर बीरीगोड़ा में दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, चांडिल चांडिल थाना के एनएच-33 पर बीरीगोड़ा के समीप स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे अपराधियों में से एक को पुलिस ने महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी समीर अंसारी को तमाड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने लूटी गयी सफेद रंग की स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी56यू8309) और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार समीर अंसारी रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के करमटोली अंसार नगर का निवासी है. कैसे हुई लूट की घटना मंगलवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सोमवार देर रात सूचना मिली कि दो अपराधी बीरीगोड़ा के पास एक स्कॉर्पियो लूटकर भाग रहे हैं. यह स्कॉर्पियो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर के मानगो जा रही थी. दोनों आरोपियों ने वाहन को किराये पर लिया था. पारडीह पहुंचने पर रामनवमी जुलूस का बहाना बनाकर चालक को कांदरबेड़ा होते हुए बीरीगोड़ा की ओर मोड़ दिया. वहां चालक से मारपीट कर स्कॉर्पियो लूट ली गयी और भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा किया और तमाड़ थाना क्षेत्र में आरोपी को धर दबोचा. वहीं, दूसरे फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बरामद सामान: सफेद रंग की स्कॉर्पियो (WB56U8309), एक मोबाइल फोन छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी: चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, चांडिल थाना के जार्ज बारला, सहायक अवर निरीक्षक अजीत मुंडा आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है