सरायकेला.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया शुक्रवार को सीनी पहुंचे. उन्होंने रेलवे स्टेशन, कर्मचारियों के क्वार्टर, हेल्थ यूनिट, रेलवे इंटर कॉलेज, रेलवे संस्थान सहित कॉलोनी में साफ-सफाई का जायजा लिया. कॉलोनी की जर्जर सड़क व जर्जर क्वार्टरों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने दक्षिण-पूर्व रेलवे इंटर स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली. सीमित संसाधनों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीनी हेल्थ यूनिट में सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया. 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया.मेंस कांग्रेस ने कहा- बिजली का गंभीर संकट
डीआरएम के सीनी आगमन पर सीनी मेंस यूनियन के शाखा सचिव विश्वजीत बड़ाइक ने सीनी रेलवे क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यहां सबसे अधिक बिजली की समस्या है. अनियमित बिजली आपूर्ति से कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीआरएएम ने अधिकारियों अलग ग्रिड के बारे में बात कर जल्द चालू करने की बात कही.
चालकों का वर्ष 2020 से ओवरटाइम भत्ता बकाया
इसके अलावा ट्रेन चालकों का वर्ष 2020 से ओवर टाइम भत्ता बकाया है. इस पर डीआरएम ने निराकरण करने का आश्वासन दिया. यूनियन ने सीनी कॉलोनी की साफ-सफाई, क्वार्टर की मरम्मत, नये क्वॉर्टर का निर्माण, रेलवे इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी के पथ का निर्माण, रेल क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या का निराकरण का आग्रह किया. मौके पर मेंस यूनियन के सहायक सचिव अंकित रंजन, रवि कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, प्रिंस कुमार, मिथुन कुमार, आर पी वर्मा,महेश सैनि,रवि कुमार, के के दास, सुखदेव महतो सहित मेंस यूनियन के कई सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है