सरायकेला.
सीनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव के ईंट भट्ठा व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर दो करोड़ रुपये फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में शेख अजरूद्धीन, मो कलीम व अमीर खान उर्फ भोंदा शामिल हैं. वहीं मामले पर पूर्व में एक आरोपी अब्दुला खान उर्फ अब्दुला फैजी(कमलपुर निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को कमलपुर गांव के ईंट भट्ठा व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर फिरौती के रूप में दो करोड़ रुपये मांगे गये थे. इस मामले में पुलिस ने एसआइटी का गठन कर अनुसंधान करते हुए 24 जुलाई को अपह्नत युवक को सकुशल बरामद कर आरोपी अब्दुला खान को देसी कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं एसआइटी ने अनुसंधान जारी रखते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से हथियार व गोली बरामद किया गया है.गिरफ्तार आरोपी
शेख अजहरुद्दीन(37), कमलपुर (सीनी) : वर्तमान पता चेपा पुल, मानगो थाना (पूर्वी सिंहभूम), मो कलीम( 43), एच रोड मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर, वर्तमान डोंगाडीह, थाना- कपाली, अमीर खान उर्फ भोन्दा (20), फतेहाबाद, पोस्ट : रेनुकाबाद, कमलानगर, जिला- आगरा (उत्तर प्रदेश), वर्तमान में मानगो रोड न0-14, मानगो, पूर्वी सिंहभूम
बरामद सामान
एक देसी पिस्टल, छह गोली, कार व मोबाइलगिरफ्तार आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास
अपहरण के मामले पर गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अजरुद्धीन का आदित्यपुर, चांडिल में आर्म्स एक्ट, हत्या-लूट के मामले दर्ज हैं. वहीं कलीम खान पर आदित्यपुर, चांडिल व सरायकेला थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट व मारपीट का केसदर्ज है.छापेमारी में ये थे शामिल
एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, इंस्पेक्टर नितिन कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, पुअनि रामरेखा पासवान.ईंट भट्ठा व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपह्नत युवक को सकुशल बरामद किया था.मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. बाकी के लिए छापेमारी जारी है.
-समीर सावैयां, एसडीपीओ सरायकेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है