खरसावां.
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के तहत आदिम जनजाति गावों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए मल्टीपर्पज सेंटर (एमपीसी) निर्माण योजना की स्वीकृति मिली है. नीमडीह के बाड़ेदा, कुचाई के मुटुगोड़ा एवं चांडिल के तिरुलडीह में मल्टीपर्पस सेंटर बनेंगे. प्रत्येक एमपीसी के निर्माण पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आयेगी. आइटीडीए की ओर से एमपीसी निर्माण योजना के कार्यान्वयन के लिए तीन अलग-अलग एजेंसियों का चयन किया गया है. आइटीडीए परियोजना पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि निविदा प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है. एजेंसियों को सितंबर के अंतिम सप्ताह तक योजना को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.एक ही छत के नीचे होंगे कई विभागों के कार्य :
प्रत्येक एमपीसी का निर्माण 2200 वर्ग फुट में किया जायेगा. प्रत्येक एमपीसी में 100 व्यक्तियों की क्षमता का कामन हॉल, एएनएम सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, क्लासरूम, कार्यालय, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे. एमपीसी में एक ही छत के नीचे पोषण क्षेत्र में आंगनबाड़ी वर्कर, स्वास्थ्य क्षेत्र में एएनएम व आशा, कौशल विकास क्षेत्र में ग्रामीण स्वरोजगार, आजीविका संवर्धन में वन धन विकास केंद्र, वित्तीय समावेशन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समुदायिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम, परंपरागत संगीत, नृत्य कला आदि से संबंधित कार्य किये जाएंगे. योजना के पूरा होने के बाद आदिम जनजाति ग्रामों में आधारभूत संरचनाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है