राजनगर.
राजनगर-सरायकेला मुख्य सड़क मार्ग पर तिलका मांझी चौक के समीप सड़क पर उभरे गड्ढे मुसीबत बन गये हैं. बुधवार को एक बड़ा ट्रेलर गड्ढे में फंस गया. इसके कारण सड़क पर जाम लग गया. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राजनगर से सरायकेला की ओर भारी वाहनों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है. सरायकेला से राजनगर भारी गाड़ियों को अनुमति दी गयी है. राजनगर से सरायकेला जाने के लिए अब टाटानगर मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है. वाहनों की दूरी और खर्च बढ़ गये हैं.एक साल के अंदर बिगड़ गयी सड़क की हालत
जानकारी हो कि राजनगर-सरायकेला मुख्य सड़क का निर्माण बीते वर्ष साउथ इस्ट कंपनी ने कराया था. एक वर्ष से पहले सड़क की हालत खराब हो चुकी है. बारिश से बाबा तिलका मांझी चौक पर जलजमाव हो रहा है.
बीते माह हुआ था मरम्मत कार्य
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान बाबा तिलका मांझी चौक की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की गयी थी. गौरतलब है कि बीते माह सड़क मरम्मत कार्य के कारण मार्ग पर करीब 15 दिनों तक आवागमन रोका गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है