खरसावां. खरसावां के पथ निरीक्षण विभाग भवन में रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक व शिक्षाविद् दिवंगत सागु सामड की जयंती मनायी गयी. समाज हित में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया गया. लोगों ने सागु सामड के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज की एकता और जागरूकता के लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया.
आदिवासी समाज को संगठित करने का कार्य किया :
नरेंद्र सिजुई आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई ने सागु सामड के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला. साथ ही उनके शैक्षणिक और सामाजिक प्रयासों को प्रेरणादायक बताया. नरेंद्र सिजुई ने कहा कि सागु सामड ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय लिखा, बल्कि आदिवासी समाज को संगठित कर एक मजबूत पहचान दिलायी. उनका जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल है. उन्होंने कहा कि आज भी उनके विचार और कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं. युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं. इस दौरान आगामी 9 अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई. इस आयोजन में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम में महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष गोबिन हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष टाटा चातर, सचिव बेलमती होनहागा, दीपक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है