सरायकेला. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिले में चल रहे आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक की चयन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शीघ्र ही विभाग मेरिट लिस्ट जारी होगा. प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि जिले के सभी आयुष चिकित्सा केंद्र के लिए 57 योग प्रशिक्षक का चयन किया जाना है. इसमें 24 महिला व 33 पुरुष योग प्रशिक्षक को चयनित करना है. विभाग की ओर से योग्य उम्मीदवारों से योग प्रशिक्षक के चयन के लिए आवेदन मांगा गया था. इसके विरुद्ध विभाग को 119 आवेदन प्राप्त हुए थे.
पांच सदस्यीय चयन कमेटी ने किया चयन
डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि जिला में योग प्रशिक्षक के चयन को लेकर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन कमेटी का गठन किया गया था. इसमें सचिव के रूप में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को शामिल किया गया था. इसके अतिरिक्त समिति में जिले के आयुष्मान केंद्र के नोडल प्रभारी, बीपीएम एवं प्रखंड प्रभारी को शामिल किया गया था. चयन कमेटी में शामिल सदस्यों ने राज्य से प्राप्त पैमाना के आधार पर आवेदकों का साक्षात्कार लिया. उसके बाद चयन की प्रक्रिया पूरी की गयी.दो दिनों तक चला साक्षात्कार
योग प्रशिक्षक चयन को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत बुधवार को कुचाई, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. वहीं गुरुवार को सरायकेला, खरसावां एवं नीमडीह प्रखंड के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया. साक्षात्कार के दौरान चयन कमेटी की ओर से चयन पैमाना के तहत आवेदकों से प्रश्न पूछे गए. प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 57 पद के लिए विभाग को 119 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से 15 आवेदक अनुपस्थित रहे. दो दिवसीय साक्षात्कार के दौरान 104 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है