कोलेबिरा. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अनूप कच्छप व थाना प्रभारी शशि शंकर कुमार सिंह उपस्थित थे. लोगों की जमीन संबंधित विवादों को सुनते हुए उन्हें आपसी समझौते के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया गया. मौके पर ग्रामीणों के द्वारा जमीन विवाद से संबंधित दिये गये कुल 16 मामलों में से 15 मामलों का निष्पादन किया गया. बताया गया कि प्रत्येक बुधवार को थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर मामले का निष्पादन करेंगे. अंचल अधिकारी अनूप कच्छप ने कहा कि उपायुक्त और एसपी के निर्देशानुसार थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ विवादित भू-स्थल पर जाकर जमीन की मापी की जायेगी. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक संजीवन बड़ाइक, राजस्व उप निरीक्षक प्रणय तिर्की, हल्का कर्मचारी ललन सिंह उपस्थित थे.
थाना दिवस पर निबटाया गया मामला
बानो. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, राजस्व कर्मचारी शैलेश डुंगडुंग, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, एसआइ अजीत कुमार, सत्यनारायण कुमार, सतेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगों की जमीन संबंधित विवादों को सुनते हुए सुलझाने का प्रयास किया गया. कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. मौके पर अंचल कर्मी समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है