कुरडेग. उमा महेश्वर महावीर मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गडियाजोर नदी से जल उठा कर पैदल यात्रा बोलबम का जयकारा लगाते नाचते गाते मंदिर परिसर में पहुंचे. कांवरिया संघ कुरडेग की अगुवाई में सुबह पांच बजे सभी श्रद्धालु गाडियाजोर नदी पहुंचे. पुरोहित रूपेश मिश्रा ने कांवरियों को पैदल यात्रा करने का संकल्प कराया. कांवर यात्रा की अगुवाई समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता कर रहे थे. जल अर्पण के बाद सभी लोगों को शरबत पिलायी गयी. मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, अशोक प्रसाद, संजीत जायसवाल, मंटू जायसवाल, कृष्णा प्रसाद, शामू बड़ाइक, द्वारिका जायसवाल, अनिल जायसवाल, बलबीर प्रसाद, रवींद्र शर्मा, सोनू कुमार का सहयोग रहा.
छोटकाडुइल गांव में हुई ग्रामसभा
बानो. प्रखंड के छोटकाडुइल गांव में ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता हरिकिशोर साय ने की. ग्रामसभा ने बैठक कर सर्वसम्मति से गांव के लिए कुछ नियम बनाये, जिसे सभी ग्रामीणों से अनिवार्य रूप से पालन करने का आग्रह किया जैसे जंगल से कच्ची लकड़ी काट कर लाने पर 1,000 रुपये का दंड निर्धारित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम, रीति-रिवाज व पर्व-त्योहार के अलावा किसी भी घर में हड़िया बनाये जाने पर 1,000 रुपये दंड का निर्धारित किया गया. रात आठ बजे के बाद बिना किसी काम के अनावश्यक घर से बाहर निकलना मना है. आवश्यक कार्य रहे तो जा सकते हैं. प्रत्येक परिवार माह में एक बार ₹10 ग्राम सभा के कोष में जमा करेंग, जिसे मात्र एक रुपये ऋण पर जरूरतमंद को दिया जायेगा. ग्राम सभा में कुल आठ प्रकार की समितियां बनायी गयी है. प्रत्येक समिति में दो महिलाएं व दो पुरुषों को रखा गया है. ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा जरूरत पड़ने पर श्रमदान कर रोड मरम्मत, साफ-सफाई व सड़क किनारे की झाड़ी को साफ करते रहना है. ग्रामसभा ने निर्णय लिया है कि अगली ग्रामसभा बैठक में जिला, प्रखंड व पंचायत के अधिकारियों को ग्रामसभा बैठक में आमंत्रित किया जायेगा व ग्रामसभा की उपलब्धियां दिखायी जायेगी. बैठक में ग्रामसभा अध्यक्ष हरि किशोर साय, अशोक साय, सावना, मनीनाथ, सुदामा, अकलू, सुलोचनी, फिया संस्था के प्रखंड समन्वयक मंतोष कुमार व राम मोहन महतो उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है