सिमडेगा. झारखंड के महान जननायक, झारखंड आंदोलन के पुरोधा और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. चेंबर के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, सचिव दीपक रिंकू सहित अन्य सदस्यों ने दिशोम गुरु के अद्वितीय योगदान को याद किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संगठन ने कहा कि शिबू सोरेन न सिर्फ एक राजनेता थे, बल्कि झारखंडी स्वाभिमान की आवाज थे.
कर्मचारी महासंघ ने जताया शोक
सिमडेगा. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है. कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि वह झारखंड आंदोलन के महान नेता थे. वह जब भी झारखंड कर्मचारी महासंघ के राज्य सम्मेलन में रांची में पहुंचते थे, तो कहा करते थे कि राज्य के कर्मचारी, मजदूर, किसान हमारे हृदय में बसे हुए हैं. उनके असामयिक निधन से राज्यवासियों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. शोक प्रकट करने वालों में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के विजय उरांव, पुष्पा कुमारी, विनोद टेटे, संदीप मांझी, जीतवा नायक, मनीषा जतरमा, सुनील कुमार, राज्यमनी कुमारी आदि शामिल हैं.शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभाकी गयी. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, बीपीओ विक्रम सिंह, जनसेवक संजय कुमार प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी, प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है