बानो. महाबुआंग थाना प्रभारी की पहल पर थाना और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महाबुआंग थाना परिसर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सह आयुष्मान कार्ड निर्माण कैंप लगाया गया. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के डॉक्टर मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ओपीडी की व्यवस्था की गयी. मौके पर बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, सिकल सेल, मलेरिया पारा चेक आदि की जांच की गयी. जांच के बाद नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग और भ्रमण कर जनता से मिलने के बाद यह पता चला कि बानो स्थित स्वास्थ्य केंद्र की दूरी ज्यादा होने के कारण कई सारी बीमारियों का इलाज जड़ी बूटी और झाड़-फूंक का सहारा लेकर ग्रामीण कराते हैं, जो नुकसानदेह साबित होता है. क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी देखी गयी. इसको ध्यान में रखते हुए सामुदायिक पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आयुष्मान कार्ड निर्माण समेत नि:शुल्क दवा दी जा रही है. कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य गांव में फैली भ्रांतियों को दूर करना भी है. डायन-बिसाही, झाड़-फूंक ओझा-गुनी आदि सामाजिक कुरीतियों से दूर कर लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है. शिविर में लगभग 150 लोगों की जांच कर दवा दी गयी. कहा कि प्रतिमाह इस तरह के कैंप का आयोजन किया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने कहा कि कैंप में आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि बीमारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र आकर चिकित्सीय परामर्श जरूर लें. मौके पर सीएचओ सुमन कंडुलना, महिमा लुगून, श्याम कुमार महतो, एएनएम नीलिमा एक्का, फार्मासिस्ट सुबोधन पाइक, कृति भूषण महतो, सुभानी भेंगरा, कृति देवी, सहिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी