सिमडेगा. शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में कुल 33 मामले रखे गये थे. जिसमें आपसी समझौते के आधार पर 29 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही एक लाख 84 हजार रुपये पर समझौता हुआ. लोक अदालत में सुलह योग्य अपराधिक मामले 20 और बिजली संबंधित नौ मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बैंचों का गठन किया गया था. पहले बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता कैलाश प्रसाद, दूसरे बेंच में सीजेएम निताशा बारला, अधिवक्ता लुदाम बाहा सांगा, तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुमी बीना होरो, अधिवक्ता अनूपा खलखो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, अधिकता सुरेश प्रसाद,पांचवें बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,सदस्य लक्ष्मीकांत प्रसाद को शामिल किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है