सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के केरिया पहानटोली में सिमडेगा जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रखंडों से लगभग 35 बालक व बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया. मनीषा कुमारी, अजीत बारला, पिंकी कुमारी, निकिता डांग को ब्लू बेल्ट तथा स्वीटी कुल्लू , देव कृष्णा बड़ाइक, सरिता कुमारी को ग्रीन वन बेल्ट में प्रमोशन किया गया. प्रतिभागियों को जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक जुनास डांग ने ताइक्वांडो सीखने के फायदे के बारे में बताया. बताया कि इससे आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, अनुशासन, मन संतुलन व शरीर स्वस्थ रहता है. मौके पर प्रतिभागियों को ताइक्वांडो के नये-नये पैतरे सिखाये गये. संघ के संयुक्त सचिव सह राष्ट्रीय रेफरी अजय सिंह ने ताइक्वांडो के पूम्से का प्रशिक्षण दिया. साथ ही कहा कि पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. इससे शारीरिक व मानसिक संतुलन अच्छा रहता है. जिला संघ के प्रशिक्षिका पद्मावती कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पूम्से व पंच किक का अभ्यास कराया गया. बेल्ट परीक्षा को सफल बनाने में जिला संघ के कोषाध्यक्ष सह प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह, प्रशिक्षक मारकूस कुजूर, राजेंद्र मांझी , जेम्स कंडुलना, डेविड लुगून, कृष्णा बड़ाइक, जयलाल गंझू, जगदीश बड़ाइक, प्रशिक्षिका पद्मावती कुमारी, दीक्षित कुमारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी