सिमडेगा. सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अब तक कुल 48 लोगों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन दो लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. चुनाव प्रभारी भारत भूषण सारंगी ने बताया कि अंतिम दिन शनिवार को दो उम्मीदवार सत्यनारायण प्रसाद और अनिल कुमार मित्तल ने नामांकन परचा दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सोमवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के लिए आवेदन फॉर्म चुनाव प्रभारी के पास से लिया जा सकता है. जिन लोगों ने नामांकन किया है, इसमें राजेश कुमार शर्मा राजू, पवन कुमार जैन, अरबिंद कुमार, मो जावेद खान, नागेश्वर शाह, सुहैब शाहिद, सुनील कुमार,अजयेन्द्र किशोर प्रसाद, रजनीश कुमार अग्रवाल, भरत अग्रवाल, विनित मित्तल, अजय कुमार अग्रवाल, बिनोद कुमार गुप्ता, अमित राज चौधरी, मुकेश कुमार रोशन, रोहित शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, रामनिवास साह, दीपक कुमार, मनीष केशरी, तारकेश्वर गिरी, विवेक राज गुप्ता, रवि बोंदिया, विद्या सागर सिंह, दीपक अग्रवाल रिंकू, मोती लाल अग्रवाल, राजेश केशरी, अमित कुमार जैन, ओम प्रकाश साहू, लखन प्रसाद, नवीन कुमार, मिथिलेश कुमार, अभय शरण विश्वकर्मा, प्रभात कुमार कुलुकेरिया, मुकेश गोयल, कैलाश कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुभाष चौधरी, अशोक जायसवाल, अमित कुमार, उमेश प्रसाद, आलोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार गिरी, सुधीर कुमार जैन, योगेंद्र कुमार रोहिल्ला, नरेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार मित्तल, सत्यनारायण प्रसाद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है