बानो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया. शिविर में सदर अस्पताल के डॉ शिलवंत, डॉ मनोरंजन कुमार ने 48 दिव्यांगों की जांच की. बानो स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि दिव्यांगता जांच शिविर में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये दिव्यांगों की जांच की गयी. शिविर में 25 से 75 प्रतिशत दिव्यांगों की जांच की गयी. इसके आधार पर बाद में सभी दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अजीत मिश्रा, वृंदा एम के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संजय शेखर, अयुमन जड़िया, एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
परशुराम जयंती मनाने का निर्णय
सिमडेगा. राम-जानकी मंदिर परिसर में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा की बैठक अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. परशुराम जयंती 29 अप्रैल को मनायी जायेगी. मौके पर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के श्यामलाल शर्मा, संजय शर्मा, रोहित शर्मा, विष्णु शर्मा, शंभू शर्मा, बसंत शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है