बानो. बानो व लचरागढ़ में खजूर पर्व मनाया गया. मौके पर विभिन्न गिरजा घरों में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. पुरोहित ने खजूर की डाली को आशीष दिया. बानो कैथोलिक चर्च जीतूटोली में फादर अजीत पॉल केरकेट्टा ने मिस्सा बलिदान संपन्न कराया. फादर अरविंद खाखा व फादर जोसेफ टेटे ने उनका सहयोग किया. सिस्टर पुष्पा, सिस्टर इलिजबेथ, सर प्रदीप व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लिया. बानो के बांकी में फादर अलक्जेंडर कुल्लू ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. बोकामार में विमल जोजो व गिरदा चर्च में फादर भितुस ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. लोगों को प्रभु यीशु के जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही गयी. इसके अलावा लचरागढ में फादर राजेश, फादर अलबिनुस, फादर क्लेमेंट, ब्रदर विनोद, ब्रदर बेंजामीन, ब्रदर आरोग्यम, सिस्टर सुषमा व सिस्टर रेशमा उपस्थित थे.
जामपानी पल्ली में खजूर पर्व मनाया गया
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली में खजूर पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित सह डीन फादर गैब्रियल डुंगडुंग व सहायक पल्ली पुरोहित फादर संदीप कुमार खेस ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. मिस्सा अनुष्ठान से पूर्व आकवन टोली से जामपानी गिरजा घर तक खजूर जुलूस निकाला गया. जुलूस में अपने हाथों में खजूर की डाली लेकर भारी संख्या में जामपानी पल्ली के ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया. फादर गैब्रियल डुंगडुंग, फादर संदीप कुमार खेस, झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, उर्सुलाइन कॉन्वेंट की धर्म बहनें, हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा, कैथलिक महिला सभानेत्री शांति मिंज, कैथलिक सभा के विजय सोरेंग, सुनील केरकेट्टा, फेलिक्स सोरेंग, कॉसमोस कुल्लू, संदीप किड़ो, युवा संघ अध्यक्ष अरविंद सोरेंग, अडलीन टेटे, कांति किड़ो, रोश किड़ो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है