बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कृषि को सशक्त बनाने की योजना पर विचार-विमर्श किया. विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने क्षेत्र के किसानों की जरूरतों और समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा और उसके समाधान की मांग की. उन्होंने कृषि योजनाओं के उचित क्रियान्वयन और नयी तकनीकों के समावेश से किसानों की आय में वृद्धि करने पर जोर दिया. मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने विधायक को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव आज से
सिमडेगा. हनुमान वाटिका परिसर में नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर में एक जून से पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. हनुमान वाटिका में परम पूज्य श्रीरामरेखा धाम के महंत एवं संत शिरोमणि ब्रह्मलीन योगिराज देवराहा बाबा मठ बनारस के मठाधिस स्वामी अखंड दास महाराज जी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे. कार्यक्रम के तहत एक जून को कलश यात्रा और कुंभ भराई सुबह आठ बजे से होगी. दो जून को दीप प्रज्वलन और मंडप प्रवेश होगा. तीन जून को दैनिक पूजन तथा अधिवास होगा. इस दिन सुबह आठ बजे से रुद्र यज्ञ होगा. चार जून को अधिवास और रुद्र यज्ञ सुबह आठ बजे से होगा, जबकि पांच जून को नगर में रथ यात्रा निकाली जायेगी तथा शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. दोपहर दो बजे से महाभंडारा का आयोजन होगा. शिव शक्ति मंदिर समिति ने सभी से आग्रह किया है कि अपने परिवार अपने मित्रों के साथ इस आयोजन में उपस्थित भाग लें. शिव शक्ति मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है. कुछ माह पूर्व बाहर से आये कारीगरों द्वारा बनाये गये सुंदर मंदिर की साज-सज्जा की गयी है. मंदिर समिति व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, अशोक मिश्रा व पुजारी सोमनाथ मिश्रा ने बताया कि मंदिर में स्थापना के लिए शिव परिवार की भव्य प्रतिमाएं बनारस से लायी गयी है. मंदिर की विशेषता यह होगी कि यहां स्फटिक के भगवान महादेव विराजमान होगे. पंडित सोमनाथ मिश्रा ने कहा कि स्फटिक नाम के रत्न से शिवलिंग बना होता है. यह चमकीला रत्न होता है. इसका प्रभाव ज्योर्तिलिंग के समान कहा गया है. स्फटिक के महादेव के पूजन का विशेष महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है