ठेठईटांगर. थाना क्षेत्र चारमुंडा निवासी 39 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गयी. चारमुंडा निवासी 39 वर्षीय नौशाद अंसारी अपने परिजनों के साथ खाना-पीना कर मोबाइल लेकर घर से बाहर निकला. घर से कुछ दूरी पर पुल पर बैठ कर मोबाइल से बात करने लगा. इस बीच अचानक पुल के नीचे गिर गया. माथे पर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया.
बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक घायल
कोलेबिरा. सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. चिकित्सकों ने एक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गरजा निवासी 25 वर्षीय अलेक्स डुंगडुंग अपने एक मित्र 25 वर्षीय प्रवीण टेट के साथ कोलेबिरा रथ मेला देखने आया था. दोनों मित्र रथ मेला देख कर शाम सात बजे अपनी बाइक से अपने गांव गरजा लौट रहे थे. इस क्रम में दोनों युवक नवाटोली आम बगीचे के पास गड्ढा के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में घायल दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों का प्राथमिक इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल प्रवीण को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है