27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिस्टर बनने पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान किया गया

सिस्टर बनने पर धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान किया गया

सिमडेगा. कोचेडेगा पंचायत के नानेसेरा पल्ली में केशलपुर निवासी नमिता कुल्लू के सिस्टर बनने पर विशेष धन्यवादी मिस्सा अनुष्ठान किया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में नानेसेरा के पल्ली पुरोहित फादर अगुस्टीन तिर्की उपस्थित थे. उन्होंने मिस्सा अनुष्ठान की सभी धर्मविधि संपन्न करायी. कोचेडेगा पंचायत के मुखिया शिशिर टोप्पो ने सिस्टर नमिता कुल्लू को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा शुभकामना दी. धन्यवाद मिस्सा अनुष्ठान के दौरान सिस्टर नमिता कुल्लू ने आजीवन व्रत धारण का संकल्प लिया. धन्यवादी मिस्सा में शामिल सभी लोगों ने सिस्टर नमिता के दृढ़ संकल्प और आध्यात्मिक समर्पण की सराहना की. मौके पर तेलेस्फोर कुल्लू, ख्रीस्टीना कुल्लू, बेनिनगना कुल्लू, अलका कुल्लू, फेरडिनंद कुल्लू, सरोज डुंगडुंग, कृति भूषण कुल्लू, सुनीता किंडो, ज्योति प्रकाश कुल्लू, एमाकुलता किंडो, विलशन कुल्लू, अनिशा डुंगडुंग, अभ्यजीत, प्रिंसी, आसमी उपस्थित थे.

सिंगल उद्यमियों को बैठक में मिले व्यवसाय के टिप्स

कुरडेग. प्रखंड कार्यालय स्थित टीआरआइएफ ऑफिस में एकल उद्यमियों की बैठक हुई. बैठक में रांची से आये हुए टीआरआइएफ के उपनिदेशक डॉ मनीषा उरांव व अभिषेक कुमार द्वारा कुरडेग व केरसई ब्लॉक में चल रहे सिंगल उद्यमियों द्वारा व्यवसाय में क्या-क्या परेशानी हो रही है और उसे अच्छे तरीका से कैसे चलाना है. इसके बारे में जानकारी दी गयी. बारीकी से एक-एक कर उद्यमियों ने अपनी बातें रखीं. बैठक में टीआरआइएफ ब्लॉक कोर्डिनेटर नीतू सिंह, केरसई ब्लॉक कोर्डिनेटर सावित्री महली, कुरडेग हब कोर्डिनेटर बलबीर कुमार और केरसई हब कोर्डिनेटर विकास कुमार सारथी, सुनिल, रेशमा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel