कुरडेग. कुरडेग थाना के गाड़ियाजोर में बीती रात 10 बजे के करीब एक युवक ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़ कर लाइन बनाने का प्रयास कर रहा था. इस क्रम में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अंशु साव अपने गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था. वहां पर नाच-गान चल रहा था. वह नशे में धुत था और अपने पसंद का गाना बजाने की जिद कर रहा था. इस क्रम में लाइट कट गयी. अंशु साव ट्रांसफाॅर्मर में चढ़ कर लाइट बनाने का प्रयास कर रहा था. इस बीच बिजली आ गयी और वह करंट की चपेट में आकर बिजली तार पर ही लटक गया. आवाज सुन कर गांव के लोग वहां पहुंचे और विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन कटवायी. इसके बाद कुरडेग पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बड़ी मशकत से शव को जेसीबी के माध्यम से नीचे उतारा गया. गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया.
प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग
बानो. प्रखंड के सुमीनबेरा में हाथी ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गये. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के मुताबिक झुंड से बिछड़ा हाथी सुमीनबेडा गांव पहुंच अल्मा मिंज के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस कारण उन्हें रहने में परेशानी हो रही है. अल्मा मिंज ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है