बानो. प्रखंड के बिरसा चौक, चीरूबेड़ा और सोदेघाट में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा नागपुरी एलबम की शूटिंग की गयी. आदिवासी दिवस पर इसे रिलीज किया जायेगा. धरती आबा बिरसा मुंडा एलबम भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर आधारित है. गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से उनकी जीवनी को प्रदर्शित किया गया है. मुख्य कलाकार के रूप में बानो जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना है. महिला कलाकार के रूप में उकौली मुखिया कृपा हेमरोम है. इसके अलावा बानो प्रखंड के चीरूबेड़ा की नृत्य मंडली कला का प्रदर्शन करेंगे.
बोलबा में धूमधाम से निकली रथ यात्रा
बोलबा. प्रखंड मुख्यालय में भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा की रथयात्रा धूमधाम से रविवार को निकाली गयी. रथ यात्रा अपर बाजार स्थित पूरनचंद प्रधान के निवास में स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकल कर नीचे बाजार थाना परिसर शिव मंदिर के प्रांगण में मौसीबाड़ी पहुंची. यात्रा में झारखंडी कला संस्कृति, पैकी नाच व ढोल नगाड़े के साथ लोगों को झूमते हुए देखा गया. रथ पूजा समिति बोलबा द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के अलावा दूर-दराज से आने वाले कलाकारों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.सड़क के किनारे नाली निर्माण की मांग
सिमडेगा. कॉलेज पथ निर्माण कार्य चल रहा है. खासकर बाजारटांड़ के पास दोनों तरफ बरसाती पानी का जमाव हो रहा है, जिससे पथ बहुत अधिक दिन नहीं चल पायेगा. कांग्रेस नेता प्रदीप केशरी ने उपायुक्त से सड़क की दोनों तरफ नाली का निर्माण कर रोड को बचाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है