सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि दो जून को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के गड़गड़बहार झरिया पुल के पास हुंडई कार से 78 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया गया था. इस दौरान कुल 126.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था. घटना के बाद अभियुक्त सुधीर कुमार (पिता- शिव शंकर प्रसाद, निवासी मोरसराय, थाना शिवसागर (बिहार) को 9 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी, कार मालिक सह चालक विजय साहू, पिता स्व झगरू साहू, निवासी रकमसेरा थाना गुमला, वर्तमान पता श्रीराम नगर सिमलिया, थाना रातू को 28 जून को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद रविवार को उसे भी जेल भेज दिया गया. जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि गांजा तस्कर लगातार सिमडेगा मार्ग का उपयोग गांजा तस्करी के लिए कर रहे हैं. पुलिस ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है. सिमडेगा पुलिस न केवल अवैध तस्करी को रोकने बल्कि इसमें संलिप्त सभी तस्करों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार छापेमारी व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की पूर्णतः रोकथाम के लिए रणनीति तैयार की गयी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है