सिमडेगा. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में एसपी मो अर्शी ने समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. मो अर्शी ने बताया कि महिला थाना में एक पीड़िता ने मामला दर्ज कराकर रूशु केरसई निवासी सुबोध कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने यह भी बताया गया कि गर्भवती होने पर उसने जबरन गर्भपात करा दिया. इसके बाद पीड़िता ने सुबोध कुमार पर शादी का दबाव डाला. किंतु वह शादी से इंकार दिया. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया. थाना में मामला दर्ज होने के बाद सुबोध फरार हो गया. इस बीच पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाती रही. इधर गुप्त सूचना पर सुबोध कुमार को सोनुवा थाना के लक्ष्मीपोस गांव से गिरफ्तार किया गया. महिला थाना प्रभारी ने सोनुवा थाना के सहयोग से जंगल में छुपे सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर सिमडेगा लाया गया. पूछताछ के बाद आरोपी सुबोध कुमार को जेल भेज दिया गया.
ट्रेलर पर लदा पोकलेन फिसल कर गिरा
बानो. प्रखंड के सोय नाला के समीप ट्रेलर पर लदा पोकलोन फिसल कर गिर गया. एल्ला की ओर ट्रेलर पर लाद पोकलेन को रांची की ओर ले जाया जा रहा था. इस क्रम में सोय नाला के समीप ढलान रहने के कारण ट्रेलर में लदा पोकलेन फिसल कर गिर गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है