सिमडेगा. जिले में जुआ खेलने और सट्टेबाजों पर पुलिस निगरानी रख रही है. जल्द इन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिले में विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व पुलिस पब्लिक संबंध को और प्रगाढ़ बनाने के लिए पुलिस काम कर रही है. उक्त बातें जिले के नये एसपी मो अर्शी ने कही. एक मुलाकात के दौरान जिले के एसपी मो अर्शी ने कहा कि जिले में आये हुए अभी कुछ दिन हुए हैं. उनके द्वारा सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. कई प्राथमिकताएं तय की गयी हैं. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पहले से काम कर रही है. उसे और बेहतर करने की आवश्यकता पर पुलिस फोकस कर रही है. मुख्य सड़क पर अधिक भारी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस काम कर रही है. एसपी ने कहा कि ओड़िशा के रास्ते झारखंड होते गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस इंटर स्टेट चेकनाका पर लगातार तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस को सफलताएं भी मिल रही हैं, किंतु इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जायेगी. समस्याओं का समाधान त्वरित गति से तत्काल जनता दरबार में ही करने का प्रयास किया जायेगा. एसपी मो अर्शी ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की गयी है. समीक्षा के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है