सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड मजदूर यूनियन जिला इकाई के तत्वावधान में विश्व मजदूर दिवस मनाया गया. झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में मजदूरों के हक व अधिकारों पर चर्चा की गयी. साथ ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाये गये. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मजदूरों की स्थिति चर्चा करते हुए कहा कि सिमडेगा जिले में मजदूरों का निरंतर शोषण हो रहा है. उन्हें न तो तय मजदूरी दर मिल रही है और न ही सुरक्षित कार्य का वातावरण. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि प्रशासन और सरकार इस ओर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. श्री सिंह ने कहा कि रोजगार के अभाव और सरकारी योजनाओं के ठीक से लागू न होने के कारण जिले से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन को मजबूर हैं. हर साल सैकड़ों मजदूर काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं और कई बार वहां उनकी मौत तक हो जाती है. यह केवल आंकड़ा नहीं, एक पूरी पीढ़ी की पीड़ा है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने सरकार से मांग की कि हर जिले में श्रमिक आयोग की सक्रियता सुनिश्चित की जाये. पलायन रोकने के लिए स्थानीय रोजगार सृजन की नीति बने और बाहर काम करने वाले मजदूरों के लिए बीमा व सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की जाये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुर तरंग स्टूडियो के कलाकारों ने लोक गीत, जन जागरूकता गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. मौके पर विमल नायक, प्रेमदास, मंजु लकड़ा, विलकन मुंडू, कुबेर कैथवर, मो आशिफ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है