सिमडेगा. सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर में पल्ली पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी वियानी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर बिशप बरवा ने कहा कि संत जॉन मेरी वियानी के आदर्शों को अपना कर धार्मिक जीवन व्यतीत करें. ईश्वर में विश्वास करें. साथ ही दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करें. कहा कि हमें परिस्थितियों व चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए. कहा कि हमारा जीवन अनमोल है. हर तरह के बुराइयों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि हम सभी ईश्वर के दत्तक पुत्र व पुत्रियां हैं. अपने जीवन के महत्व को समझें. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग बीजी सह पल्ली पुरोहित फादर इग्नेस टेटे, फादर पीटर मिंज, फादर रेक्टर पीयूष खलखो, फादर जोन, फादर दोमनिक बाड़ा, फादर रोशन बा, फादर जेम्स लकड़ा, फादर जेम्स बलमुचू, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर फेड्रिक कुजूर समेत दर्जनों पुरोहितों ने किया. मिस्सा अनुष्ठान में प्रवेश नृत्य, बाइबल जुलूस व चढ़ावा नृत्य प्रस्तुत किये गये. मिस्सा अनुष्ठान के बाद स्वागत कार्यक्रम का आयोजन संत अन्ना महागिरजाघर परिसर में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है