कुरडेग. थाना क्षेत्र के खालीजोर खास बस्ती में एक युवती की मौत सांप के डंसने से हो गयी. रीना कुमारी (पिता- स्व सोनू बेहरा, उम्र- 20 वर्ष) गुरुवार की रात पर जमीन पर सोयी थी. इस दौरान रात 10 बजे सांप ने युवती के हाथ में डंस लिया. सांप के डंसने पर युवती जाग गयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने सांप को मार दिया. परिजन घायल युवती को रात भर झाड़ फूंक कराते रहे. सुबह होने पर युवती की हालत खराब होने पर छतीसगढ़ के फरसाबहार अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी. परिजन व गांववालों के झाड़-फूंक अंधविश्वास के चक्कर में युवती की जान चली गयी. शुक्रवार को छतीसगढ़ पुलिस शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पीएलएफआइ संगठन के पूर्व सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
सिमडेगा. पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के पूर्व सदस्य अभिराम कंडुलना उर्फ अब्राहम कंडुलना (42 वर्ष) बिरनीबेड़ा निवासी ने महाबुआंग थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. अभिराम के खिलाफ न्यायालय के द्वारा उनके विरुद्ध स्थायी वारंट निर्गत किया गया था. वह पिछले 20 वर्षों से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से लगातार छापामारी व तलाश की जा रही थी. लगातार दबिश के बाद आरोपी ने 12 जून को महाबुआंग थाना में आत्मसमर्पण किया. पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. अभिराम पर बानो थाना में तीन मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है