सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में अघोरेश्वर महाविभूति कलश व शिवलिंग स्थापना दिवस का 27वां वार्षिकोत्सव बुधवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन मंदिर में पूजन, आरती, अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी के विग्रह पर पूजन व आरती, महाविभूति कलश व शिवलिंग की पूजा व आरती पूज्य बाबा उत्साही राम जी द्वारा किया गया. पूजा के बाद अष्टयाम कीर्तन का शुभारंभ बाबा उत्साही राम जी द्वारा किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं के साथ सिमडेगा शाखा, रांची शाखा, गुमला शाखा, जमशेदपुर शाखा, घाघरा शाखा के सदस्य शामिल हुए. बता दें कि परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना 21 सितंबर 1961 को मानव कल्याण व आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के लिए किया गया था. शाखा द्वारा गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी के तहत मिट्टी के बर्तन व दाना वितरण, नेत्र परीक्षण, लेंस चश्मा वितरण, दंत चिकित्सा एवं परामर्श आदि कार्य कर रहे हैं.
भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
बानो. भाजपा के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा ने कहा कि पहलगाम की घटना को सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन सिंदूर अविस्मरणीय है. हम सभी अपने तीनों सेना के पराक्रम को नमन करते हैं. तिरंगा यात्रा बिरसा चौक से स्टेशन रोड, शिव मंदिर होते हुए कोआपरेटिव बैंक के पास समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में महिला मोर्चा की रुकमणी देवी, दशमी देवी, संगीता देवी, अरुणा देवी, इंद्रा , बिमला, सुकांती, ललिता, सरोज, रेणु, परबा देवी, माधुरी, सीता, अंजनि, अमृता, बानो भाजपा मंडल की रीना देवी, भाजपा बानो मंडल के अध्यक्ष बाल मुकुंद सिंह, विश्वनाथ बड़ाइक, संतोष साहू, शिवनंदन बड़ाइक, अमित सोनी, धीरज गुप्ता, अनूप साहू , चूड़ामणि यादव, उदय कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है