सिमडेगा. समाहरणालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त कंचन सिंह ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों की विभिन्न समस्याएं गंभीरता से सुनीं. मौके पर कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अनाथ बच्चों को सहायता राशि, सड़क निर्माण, अबुआ आवास योजना में आ रही दिक्कतें, बिरहोर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की समस्या, जमीन घोटाले, चापाकल मरम्मत, अनुकंपा नियुक्ति, जमीन बंटवारा, भूमि सीमांकन, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, अवैध रजिस्ट्री रद्द करने, पारिवारिक विवाद, बारिश से घर गिरने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुआवजे का भुगतान और रोजगार जैसी समस्याएं शामिल रहीं. उपायुक्त ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी मामलों का समाधान जल्द किया जायेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
उपायुक्त से मिले वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल समिति के सदस्य
सिमडेगा. वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति के पदधारियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार मुलाकात की. समिति के सदस्यों ने 27 जुलाई से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया. उपायुक्त ने प्रतियोगिता में पूर्ण योगदान देने की बात कही. साथ ही खेल को सुचारु रूप से एवं शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही. उपायुक्त से मिलने वालों में अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक, कुलदीप किंडो, अजीत नवरंगी, प्रताप बाड़ा, संदीप मिंज, शमशुल, शमीउल्लाह, सुभाष, सतीश आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है