बानो. प्रखंड की बांकी पंचायत की महतोटोली, टोंगरीटोली, टोनिया समेत विभिन्न क्षेत्रों के लगभग एक सौ ग्रामीणों के बीच जंगली हाथियों को भगाने के लिए बचाव सामग्री का वितरण किया गया. वितरण की गयी सामग्रियों में जूट बोरा, लोहे की छड़, मोबिल, टार्च, डीजल एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं. इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया स्वयं बानो वन विभाग पहुंचे और रेंजर अभय कुमार से मुलाकात कर हाथियों से ग्रामीणों को राहत दिलाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने हाथी भगाओ दल के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया और ग्रामीणों से अपील की कि वे हाथियों के निकट न जायें, उन्हें अनावश्यक रूप से न छेड़ें, और विशेषकर हाथी के बच्चों वाले झुंड से दूर रहें. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी स्थिति में शांत और सतर्क रहना चाहिए. बानो प्रखंड के बांकी, बड़काडुइल, उकौली, साहूबेड़ा, गेनमेर, बेड़ाइरगी, सोय पंचायत के ग्रामीण लंबे समय से हाथियों के आतंक से परेशान हैं. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार, वनपाल विवेक कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगून, उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बड़िंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, अमुस कंडुलना, चंदन ठाकुर, जोलेन बरला उपस्थित थे.
बच्चों को दिया गया योग का प्रशिक्षण
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में बच्चों के बीच योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग शिक्षिका खुशबू कुमारी ने योग का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्राचार्य शिव शंकर बेरा ने योग से होनेवाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शरीर के लिए जरूरी है. इस अवसर पर शिक्षक विल्कन डांग, देवनंदन बेरा, शिक्षिका प्रमिला, अंबिका, काजल, रीतू, हेमंती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है