सिमडेगा. दिल्ली में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव वेणुगोपाल राव से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने जिले के संगठन की स्थिति, कार्यकर्ताओं की भूमिका और आगामी राजनीतिक तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. दोनों विधायकों ने झारखंड के आदिवासी समुदायों की जमीनी समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा. दोनों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि किस तरह आदिवासी इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जंगल-जमीन और रोजगार से जुड़ीं चुनौतियां आज भी मौजूद हैं. विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के साथ हमारी यह मुलाकात बहुत सकारात्मक रही. हमने न केवल संगठन की मजबूती की बात की, बल्कि यह भी बताया कि जमीनी स्तर पर जनता किन समस्याओं से जूझ रही है. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आदिवासी व अल्पसंख्यक समाज को सिर्फ चुनावी नजर से नहीं, बल्कि उनके अधिकार और सम्मान के नजरिये से देखा जाना चाहिए. इधर, दोनों विधायकों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से भी मुलाकात की. बातचीत के दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति और स्थानीय स्तर पर उनकी सहभागिता को लेकर कई सुझाव रखें. मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है