22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनूप अध्यक्ष व प्रदीप बने सचिव

अनूप अध्यक्ष व प्रदीप बने सचिव

सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मंच पर विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का आयोजित करने व जुलूस निकालने की बात कही गयी. पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने पर आयोजन समिति ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गयी. कहा गया कि अभी भी पढ़ें लिखे लोग अंधविश्वास में पड़े हैं, जो चिंता का विषय है. बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष अनूप लकड़ा, उपाध्यक्ष अजय एक्का, नीरज बड़ाईक, सचिव प्रदीप टोप्पो, उपसचिव धानो कच्छप, कोषाध्यक्ष अशीषन बिलुंग व रेजिना टोप्पो को बनाया गया. इसके अलावा हरिश्चंद्र भगत, साधु मालवा, सोहन बड़ाइक, नील जस्टिन बेक, राकेश रविकांत प्रधान को संरक्षक व पीटर बागे, जगनमोहन भोय, चतुर बड़ाइक, फलिंद्र खेरवार, सुरेंद्र साय, बिरसू बिरहोर, बसंत नारायण मांझी, रोशन डुंगडुंग, अनमोल तिर्की, नियेल अमन सोरेंग, ब्रिसियुस सोरेंग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. वहीं अनिल कंडुलना, किशोर डांग, नुवस केरकेट्टा, प्यारा मुंडू, डेविड तिर्की, सुनील मिंज, कुलदीप किंडो, अजीत नवरंगी, पर्व विधायक बंसत लोंगा, अजीत लकड़ा, बिपिन पंकज मिंज, राजेंद्र मिंज, शंकर महली, मुनेश्वर तिर्की को सलाहकार समिति में रखा गया है.

मतदाता सूची के संदर्भ में दी गयी जानकारी

जलडेगा. बीडीओ कार्यालय कक्ष में बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचन से संबंधित होनेवाले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. मतदाता सूची के संदर्भ में जानकारी दी गयी. भारतीय नागरिक होने से संबंधित दस्तावेजों के संदर्भ में बताया गया. बीएलओ को राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट मदद करें. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रतिनिधि अवध कुमार साहू, अर्जुन होरो, बीजेपी से मोती लाल साहू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel