सिमडेगा. चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा के कलाकारों ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के निर्देश पर सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमिया पंचायत और कोनपाला पंचायत में गीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया. अभियान में गांव के मुखिया रेणुका सोरेंग ने नशापान से होने वाले दुष्प्रभाव को लोगों के बीच बताया गया कि नशा से दूर रह कर गांव घर में सभी को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि नशाखोरी के कारण गांव घर का विकास सही से नहीं हो पा रहा है. पूरा समाज आज नशाखोरी की चपेट में है, जिसे सभी के प्रयास से खत्म किया जा सकता है. इस क्रम में कोनपाला पंचायत के कोरचेबहार गांव में कलाकारों ने नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को शपथ दिला कर नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में संस्था के दलनायक सत्यव्रत ठाकुर, खिलेश्वर सिंह, बिमला देवी, सुभक नायक, अनिमा कुमारी, शोनू बड़ाइक, सुरभि रॉय, चांदनी कुमारी, अनु कुमारी की अहम भूमिका रही.
मानव तस्करी मामले के आरोपी को 14 साल की सजा
सिमडेगा. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह की अदालत ने मानव तस्करी के अभियुक्त सानिया मांझी को दोषी करार देते हुए 14 वर्ष कारावास व 62 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. अभियुक्त जलडेगा थाना क्षेत्र के सिलिंगा गुरुटांड़ टोली का रहने वाला है. अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी निशि कच्छप ने पैरवी की. विदित हो कि सानिया पर जलडेगा थाना कांड संख्या 28-18 के अंतर्गत जेजे एक्ट व मानव तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुअनि सामुएल लिंडा ने कांड में अनुसंधानकर्ता की भूमिका निभायी. अदालत ने साक्ष्य व गवाहों के बयान के आधार पर सानिया को दोषी माना और उक्त सजा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है