सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं कृषि यंत्र वितरण योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए जिलास्तरीय बैठक हुई. बैठक में कृषक, महिला एवं सहायता समूहों समेत अन्य द्वारा अनुदान पर ट्रैक्टर व पंप सेट प्राप्त करने के लिए दिये गये आवेदनों की समीक्षा की गयी. भूमि संरक्षण पदाधिकारी मो दानिश मिराज ने बताया कि कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 50 आवेदनों को ट्रैक्टर, पंप सेट, सोलर पंप सेट, पावर टिलर समेत अन्य कृषि यंत्रों के लिए उपयुक्त पाया गया है. साथ ही उनके प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी है. शेष नौ आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. उपायुक्त ने कहा कि चयनित लाभुकों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत समय पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि जिले के किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों का लाभ मिल सके. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, डीपीएम जेएसएलपीएस शांति मार्डी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंचना चाहिए.
डीसी व एसपी ने अंकिता मड़की को दी बधाई
सिमडेगा. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा 2023 में सफलता पाने वाली अंकिता मड़की को उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. उपायुक्त ने उन्हें मिठाई खिला कर व बुके देकर हौसला बढ़ाया. अंकिता ने कड़ी मेहनत से उक्त परीक्षा में 280वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता से सिमडेगा के युवाओं में प्रेरणा जगी है. अंकिता की उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र खुशी है और लोगों ने उन्हें आगे भी सफलता की शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है