जलडेगा. प्रखंड की परबा पंचायत के बंडिंगटोली में लगी सोलर जलमीनार का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. परिणाम स्वरूप जंगलों व पहाड़ों के बीच रहने वाले 10 परिवारों के समक्ष गर्मी के महीने में पेयजल की गंभीर संकट पैदा हो गयी है. ग्रामीणों में चोरेंग बंडिंग, सलोमी बंडिग, रंथू बंडिंग, सनियारो बंडिंग, सनिका बंडिंग, बुधा बंडिंग, शांति जोजो, सुशानि बंडिग समेत अन्य लोगों ने कहा कि सोलर जलमीनार लगाने के साथ ही टोली के सभी के घरों में कनेक्शन दिया गया. किंतु जलमीनार को जैसे-तैसे बना दिया गया तथा कुछ दिन चलने के बाद से ही पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि बनने के बाद संवेदक द्वारा बोर्ड व मोबाइल नंबर भी दर्ज नहीं किया है. फलस्वरूप ग्रामीण संवेदक से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं. जल सहिया को शिकायत करने के बावजूद कुछ नहीं किया गया. विवश होकर ग्रामीणों को चुआं का दूषित पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग व संवेदक से जल्द से जल्द सोलर जलमीनार को ठीक कराने की मांग की है.
झामुमो का धरना-प्रदर्शन आज
सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के निकट जाति जनगणना के पहले सरना धर्म कोर्ड, आदिवासी धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झामुमो का एकदिवसीय धरना का आयोजन 27 मई को दिन के 11 बजे से किया गया है. कार्यक्रम में जिले के केंद्रीय समिति सदस्य, सभी जिला समिति के पदाधिकारी, सभी नगर समिति के अध्यक्ष व सचिव एवं सभी प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव समेत कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी जिला सचिव शफीक खान ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है