27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभु यीशु के उपदेशों को आत्मसात करें : फादर राजेश

आरसी मिशन बोरोसेता स्थित गिरजाघर की रजत जयंती मनायी गयी

बानो. सिम्हातु पंचायत के आरसी मिशन बोरोसेता स्थित गिरजाघर की रजत जयंती श्रद्धा व भव्यता के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित विशेष मिस्सा पूजा और समारोह में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया समेत अनेक धर्मगुरु और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत और मिस्सा बलिदान से हुई, जिसे फादर डीन राजेश केरकेट्टा ने संपन्न कराया. उनके साथ फादर एरिक जोसेफ कुल्लू, फादर अरविंद खाखा, रेव्ह. फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, फादर जेवियर कंडुलना समेत अन्य फादरों ने भी मिस्सा पूजा में सहभागिता निभायी. मौके पर फादर डीन राजेश केरकेट्टा ने कहा कि प्रभु यीशु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ. उन्होंने प्रेम, शांति और परस्पर सहयोग का संदेश दिया जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. वहीं विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि इस गिरजाघर में प्रार्थना करने से आत्मिक शांति का अनुभव होता है. प्रभु यीशु को मन से स्मरण करने से मन को सुकून मिलता है और सामूहिक प्रार्थना से एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगुन, विधायक प्रतिनिधि अरमान तोपनो, उपाध्यक्ष आलोक बारला, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, पंचायत अध्यक्ष विजय किड़ो समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित थे. समारोह में मंडली के प्रचारक सुधीर कंडुलना, सिस्टर पुष्पा मिंज, ब्रदर जोसेफ और क्लेमेंट कंडुलना की भी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel