सिमडेगा. सहायक अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधायक भूषण बाड़ा से मिल कर ज्ञापन सौंपा. मौके पर संघ के लोगों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव के समय पारा शिक्षकों को तीन माह के अंदर वेतनमान देने की बात कही थी. लेकिन सरकार बनने के कई माह बीतने के बाद भी पारा शिक्षकों की पुरानी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई है. वहीं अनुकंपा नौकरी, कल्याण कोष जैसी मांग भी पूरी नहीं हुई है. पारा शिक्षकों ने विधायक से विधानसभा के मानसून सत्र में आवाज उठाने की मांग की. विधायक ने कहा कि पारा शिक्षक शिक्षा विभाग की रीढ़ हैं. पारा शिक्षकों के बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का दीप जल रहा है. वह पारा शिक्षकों के साथ हमेशा खड़े हैं. उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. भविष्य में भी आवाज उठाते रहेंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक, सचिव नवीन खेस, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ,चंद्रशेखर सिंह, शंकर सिंह, जगन्नाथ साहू,शमशेर आलम आदि शामिल थे.
जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम जारी
सिमडेगा. बीरू कांप्लेक्स स्थित श्री गुरुकुल कैरियर इंस्टीट्यूट और एए कंप्यूटर गुरुकुल द्वारा 13 जुलाई को जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया था. उक्त परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. संस्थान के निदेशक प्रीतम कुमार ने कहा कि परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी कार्यालय में आकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रतियोगी परीक्षा और कंप्यूटर कोर्स की तैयारी निःशुल्क करायी जायेगी. इसके लिए नये बैच चार अगस्त से शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है