बोलबा. उपायुक्त कंचन सिंह पर्यटक स्थल दनगदी पहुंची. मौके पर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाइक व मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाइक ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए समस्याओं से अवगत कराया. बोलबा, अलिंगुड़, कुंदुरमुंडा होते हुए टकबहाल तक 16.5 किमी सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की. बताया गया कि उक्त पथ काफी जर्जर है. उपायुक्त ने सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. मौके पर पर्यटन स्थल दनगदी की साफ-सफाई व विकास पर ध्यान देने की भी बात ग्रामीणों के अलावा समिति के लोगों ने की. मौके पर बोलबा बीडीओ सुषमा आनंद, अंचल अधिकारी सुधांशु पाठक, थाना प्रभारी मुर्मू, डॉ देवतोष भुटिया, प्रखंड, अंचल, थाना, वन विभाग के कर्मी, हीरालाल प्रधान, किशोर कुमार सिंह, परमानंद बड़ाइक, रमेश दास मौजूद थे.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गंगूटोली पथ पर पापरा घाट के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बोंगराम निवासी चंदन कुमार मोटरसाइकिल से सिमडेगा जा रहा था. इस क्रम में पापराघाट के समीप मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर एक पेड़ को ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल चंदन का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है