बानो. कोलेबिरा प्रखंड के ग्राम बरसलोया में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिकीर्तन महोत्सव के तीसरे दिन ओड़िशा की कीर्तन मंडली ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया. मौके पर विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने आकर्षक झांकी निकाली. कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. अखंड हरिकीर्तन में बरसलोया बस्ती, रामजड़ी, बानो, भिजपुर केतुंगा समेत ओड़िशी की कई कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. शुक्रवार को पूर्णाहुति, नगर भ्रमण व भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. मौके पर ओड़िसा से आये कलाकार उर्मिला महतो, सुमन गुप्ता समेत अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. पूजा अनुष्ठान में पुरोहित की भूमिका पवन शर्मा और अवधेश पाढ़ी ने निभायी. यजमान की भूमिका अमित सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता देवी निभा रही हैं. माला जापक के रूप में सुधांशु शेखर आचार्य, गणेश दास, अवधेश पाढ़ी, बालेश्वर मिश्रा, संदीप पति, नितेश दास समेत कई श्रद्धालु शामिल रहे. मौके पर पुजारी पवन शर्मा, अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नीतीश दास, सचिव युधिष्ठिर सिंह, महामंत्री रोहित साहू, संरक्षक राधेश्याम साहू, प्रमोद साहू, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, शंभू नाथ साहू, रोहित सिंह, सकिंद्र ओहदार, अभिषेक साहू, विक्रम साहू सदस्य शुभम साहू, संगम साहू, कपिल साहू, अमित सिंह, संजू राम, आदर्श साहू, सुनील सिंह, स्मिथ कुमार सोनी, रामलाल साहू, राहुल सोनी, संतोष मिश्रा, दशरथी साहू, मनीष साहू, चिंतामणि सोनार, बिट्टू साहू, अयोध्या सोनार, रूपेश गोप, सुधांशु शेखर आचार्य, मनीष साहू, नीरज साहू, पुरन साहू, रूपू सोनार , श्याम शिखर सोनार, नरेश साहू, सूरज सोनी, पर्सन साहू, आकाश सिंह, उज्जवल सोनार, अभिषेक सोनी, रमेश राम, शुभम ओहदार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है