23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक नागपुरी फिल्म निर्माण को लेकर कलाकारों का लिया ऑडिशन

परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में लोक कलाकार एवं कला निर्माता संघ द्वारा सांस्कृतिक नागपुरी फिल्म निर्माण को लेकर कलाकारों का ऑडिशन लिया गया.

फोटो फाइल: 13 एसआइएम:13-ऑडिशन में पहुंचे कलाकार सिमडेगा. परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में लोक कलाकार एवं कला निर्माता संघ द्वारा सांस्कृतिक नागपुरी फिल्म निर्माण को लेकर कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. जिसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत सिमडेगा के प्रतिभाशाली कलाकारों ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य शून्य बजट में एक हाई लेवल नागपुरी संस्कृति आधारित फिल्म का निर्माण करना है. जिसका संचालन और निर्माण पूरी तरह से कलाकारों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के कलात्मक दान से होगा. ऑडिशन में विभिन्न कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. ऑडिशन कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में लालधन नायक, राम नायक, जाफर खान, संदीप नाग,जगदीश बड़ाइक शामिल थे. सभी निर्णायकों ने कलाकारों की प्रतिभा को परखा और उनका उत्साहवर्धन किया.कार्यक्रम के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि फिल्म से होने वाली कमाई का उपयोग न सिर्फ कलाकारों के सामाजिक सहयोग के लिए किया जायेगा, बल्कि शूटिंग, यात्रा, विपरीत परिस्थितियों और ज़रूरतमंद कलाकारों का सहारा भी बनेगा.संघ के अध्यक्ष सत्या महतो ने बताया कि इसके माध्यम से लोक संस्कृति को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना उद्देश्य है.साथ ही उभरते क्रिएटर्स और कलाकारों को असली मंच दिलाना है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जैसे दूरस्थ जिलों की सांस्कृतिक प्रतिभा को पहचान दिलाना भी भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.बताया कि फिल्म में अभिनय के लिए उन्हीं कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो कलाकार एवं डिजिटल क्रिएटर सोशल मीडिया पर लगातार लोक संस्कृति से जुड़े कंटेंट बना रहे हैं. फिल्म के निर्माण का अगुवाई विशेष रूप से सत्या महतो, अरुण कुमार, लक्ष्मण सिंह, संगम, दिव्या, तनवीर, देवेन्द्र, सुभाष, उर्मिला, शालिनी, आकांक्षा आदि लोक कलाकार एवं कला निर्माता करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel