सिमडेगा. आजाद समाज पार्टी सिमडेगा की टीम ने केंद्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद (रावण) से मुलाकात की. इस क्रम में क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. प्रदेश महासचिव शरीफ रजा खान, जिलाध्यक्ष पंकज टोप्पो, सीनियर लीडर फूलजेन्सिया बिलुंग और सालेन लकड़ा ने समसेरा चर्च पर हुए हमले समेत विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया. सांसद ने निर्देश दिया कि सिमडेगा के जनहित मुद्दों पर मजबूती से संविधान के दायरे में रह कर संघर्ष करें. जरूरत पड़ी, तो संसद में भी मुद्दों को उठाया जायेगा.
जलमीनार की टंकी फटने से पेयजल संकट
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के आरसी प्रावि कुरकुरा में सोलर जलमीनार की टंकी फटने से विद्यालय परिवार व ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि गर्मी में ही सोलर जलमीनार की टंकी फट गयी है. परिणाम स्वरूप टंकी से पानी बह जा रहा है. पानी की समस्या के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में सहिया, पंचायत के मुखिया व विभाग को भी सूचित किया गया है, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सोलर जलमीनार ठीक कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है