सिमडेगा. बार एसोसिएशन के प्रांगण में शुक्रवार को शोकसभा आयोजित कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी. मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आतंकियों द्वारा जिस तरह से कायराना घटना को अंजाम दिया गया है, वह घोर निंदनीय है. भारत सरकार से आतंकियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. मौके पर अधिवक्ता, टंकक तथा बार एसोसिएशन के कर्मी मौजूद थे.
सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग घायल, रेफर
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की जोराम पंचायत के खुड़ेरबहार गांव के समीप एनएच 143 पर अज्ञान वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इस क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रमुख विपिन पंकज मिंज को दी. सूचना पर प्रमुख घटना स्थल पर पहुंच एंबुलेंस बुला कर घायल व्यक्ति को रेफरल अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है