सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जनता दरबार लगाया. इसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयोग रहा. जनता दरबार में शामिल ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. जेएसएलपीएस की दीदियों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य कर अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया. साथ ही माला पहना कर व बुके देकर स्वागत किया. स्वागत भाषण अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जनता दरबार आपकी सुविधा के लिए लगायी गयी है, ताकि आप अपनी समस्याओं को रख सकें तथा इसका समाधान करा सकें. कहा कि यहां पर सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हैं, जिसके समक्ष आप अपनी समस्याओं को रखें तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें. कहा कि जो भी आवेदन देंगे, उस पर निश्चित रूप से त्वरित कार्रवाई होगी. विधायक ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जो खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिली, उस पर जिला उपायुक्त और आपूर्ति पदाधिकारी से हमने कहा कि अब जिस गोदाम से डीलर उठाव करते हैं, वहीं अब हमारे लोग उपस्थित रहकर वजन को देखेंगे. अगर इसके बाद भी डीलर कम खाद्यान्न देते हैं, तो उस पर कार्रवाई होगी. विधायक ने संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान लाभुकों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड, मूंगफली, बत्तख, वन पट्टा, बीज, अबुआ आवास की चाबी, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का डमी चेक, अरहर, उड़द बीज, फाइलेरिया किट एवं सर्वजन पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन की सर्टिफिकेट आदि का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसके लिए बीडीओ, सीओ व सभी विभागों को निर्देशित किया कि इस पर त्वरित कार्रवाई करें. विधायक व अधिकारियों ने परिसर में लगाये गये सभी स्टॉलों का निरीक्षण कियाया. मौके पर बीडीओ बिरेंद्र किंडो, सीओ अनूप कच्छप, प्रमुख दुतामी हेमरोम, मुखिया अंजना लकड़ा, पंसस ज्योति कश्यप, उषा नाग, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शमी आलम, श्यामलाल प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रमुख विपिन पंकज मिंज, सांसद प्रतिनिधि सुनिल खड़िया, अजीत कंडुलना, शमशेर अंसारी, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमीर खान, जिला सचिव जमीर हसन, मोहम्मद क्यूम, अशफाक आलम, राकेश कोंगाड़ी, सुरेश द्विवेदी, अमृत डुंगडुंग, क्लेमेंट लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष तजमुल खान, सदर मुमताज आलम, इमा कुल्लू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदय नाथ पांडेय, अंचल निरीक्षक संजीवन बड़ाइक, राजस्व कर्मचारी अनिल प्रफुल्ल एक्का, अंचल आमिन अरविंद टोप्पो, राजस्व उप निरीक्षक प्रणय तिर्की, कर्मी ललन सिंह, अंचल ऑपरेटर सिकंदर सिंह, अमित उरांव, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी लालमेन गोप, प्रभारी कृषि पदाधिकारी गुणवंत प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजीता कुमारी, अगापित लुगुन, पशुपालन प्राधिकारी डॉ अर्चना मिंज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग नीलिमा कुजूर, आवास प्रखंड समन्वयक नितेश कुमार साहू, जनसेवक सीमा इंदु सिंह, आवास ऑपरेटर किशन कुमार, प्रखंड समन्वयक लघु कुटीर उद्योग रीतू कुमारी, कनीय अभियंता पीएचइडी कुंदन कुमार, क्लर्क पेंशन विभाग आशीष कुमार, ऑपरेटर विश्वजीत सोनी, महिला पर्यवेक्षिका सलोमी तिग्गा, परमुनी देवी, प्रेम शीला कुमारी, हेमंत कुमार, नीतीश, शीतल एक्का, अमरेश कुमार, प्रवीण बड़ाइक, स्थापना प्रभारी फैज अनवर, प्रधान लिपिक राजीव रंजन, लेखा सहायक दीपक बड़ाइक, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज गौरव कुमार, निर्वाचन प्रभारी गुरुचरण महतो समेत अन्य सभी विभाग के पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है