ठेठईटांगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गये. कक्षा 12वीं (साइंस) के छात्र सृजन शेखर को हेड ब्वॉय तथा खनक जैन को हेड गर्ल चुना गया. वहीं, 12वीं कॉमर्स के छात्र लविव रजा को डिप्टी हेड ब्वॉय और साइंस संकाय की छात्रा मुस्कान अग्रवाल को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया. स्पोर्ट्स कप्तान के रूप में जोवित डुंगडुंग और डिप्टी स्पोर्ट्स कप्तान के रूप में इशांत कश्यप को जिम्मेदारी दी गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रियांशु बाड़ा को कल्चरल कैप्टन नियुक्त किया गया. चुने गए सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से डीएवी का पट्टा पहना कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने छात्रों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्व निभाने का संदेश दिया. उन्होंने अन्य छात्रों से भी पूर्ण सहयोग करने की अपील की.
राजेश शर्मा ने मोतीलाल अग्रवाल की टीम को दी बधाई
सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में हुई अपनी हार को स्वीकारते हुए टीम राजू के लीडर राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि उनकी कोशिशों के बावजूद चुनाव में उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा किन परिस्थितियों की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस पर मंथन किया जायेगा. उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि उनकी कोशिशों से ही नौ वर्षों के बाद चुनाव संभव हुआ है. श्री शर्मा ने टीम मोती को मिली बड़ी जीत के लिए खुले मन से शुभकामनाएं दी. कहा कि सिमडेगा के सभी व्यापारियों के हित में अच्छे से काम करें. श्री शर्मा ने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने अपना कीमती वोट उन्हें दिया. उन्होंने चुनाव संपन्न कराने में अपना योगदान देने वाले मुख्य चुनाव अधिकारी भारत भूषण षाड़ंगी समेत मतदान और मतगणना में लगे अधिकारियों का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है