24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगुआ मुंडा को मिला पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार

भगुआ मुंडा को मिला पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार

सिमडेगा. जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट कर्तव्य परायणता व सकारात्मक सोच वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने का सिलसिला जारी है. पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार पिछले सप्ताह से शुरू किया गया था, जो अब लगातार जारी है. इस हफ्ते पुलिस मैन ऑफ द वीक के लिए कुरडेग थाना गार्ड में प्रतिनियुक्ति फगुआ मुंडा का चयन किया गया. भगुआ मुंडा को इस हफ्ते का पुलिसमैन ऑफ द वीक पुरस्कार से नवाजा गया है. समाहरणालय में एसपी एम अर्शी एवं मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह के द्वारा उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर भगुआ मुंडा को सम्मानित किया गया. एसपी एम अर्शी ने कहा कि हर हफ्ते पुलिसमैन ऑफ द वीक के रूप में अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजन व हवन का आयोजन

कुरडेग. घाघमुंडा स्थित अघोर साधु सेवा अभेद आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजन व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अघोर आश्रम में गुरु दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. व्यवस्थापक कृष्ण कांत सिंह ने कहा कि अघोश्वर सरकार बाबा औघड़ वाणी में कहा गया है गुरु से सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं है तथा सदगुरु की प्राप्ति ही मानव जीवन की सफलता है. गुरु व शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं. गुरु का सेवा करना हर शिष्य का धर्म होता है. गुरु पूर्णिमा पर पूजन हवन के पश्चात अधोर साधु सेवा अभेद आश्रम में भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी संजीत कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में गुरु सेवक के रूप में उमेश सिंह, बैजू, ओम प्रकाश, अजय जयसवाल, संजीत जयसवाल, अरुण जयसवाल, रामविलास साय, टुकनू प्रधान, अक्षय सांरगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel