जलडेगा. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सावन माह की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. जलडेगा ठाकुरबाड़ी व पंच देवालय स्थित शिवालय, महावीर चौक कोनमेरला, ओड़गा बाजारटांड़ स्थित शिवालय, बलडेगा, कोलोमडेगा समेत प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक किया. इधर, बांसजोर प्रखंड के थाना सन्निकट स्थित शिवालय, उरते, तरगा आदि शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किये. इस दौरान उरते शिवालय में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.
कोलेबिरा में शिव भक्तों ने की पूजा
कोलेबिरा. सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. कोलेबिरा बूढ़ा महादेव मंदिर, भंवर पहाड़गढ़ शिव मंदिर, कोलेबिरा बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, वन विभाग कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था. शिव भक्तों ने बेलपत्र व फूलों के साथ अपने आराध्य देव शिव में जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है