सिमडेगा. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने गुमला के भाजपा किसान मोर्चा के नेता मंगल सिंह भोगता को एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान का सिमडेगा जिला प्रभारी मनोनीत किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव महत्वपूर्ण है. मंगल सिंह भोगता ने कहा कि अभियान के तहत जिला व मंडल स्तर पर विचार गोष्ठी का आयोजन करना है और एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में लोगों को जानकारी देनी है. कहा कि देश में चुनाव महत्वपूर्ण है, लेकिन चुनाव में होने वाले खर्च को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव का परिकल्पना की है. छोटी-छोटी विचार गोष्ठी से एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में लोगों से राय भी ली जायेगी.
झामुमो का धरना 27 मई को
सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के निकट झामुमो ने सरना धर्म कोड व आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना जनगणना किये जाने के विरोध में 27 मई को दिन 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए मोर्चा के जिला सचिव शफीक खान ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में जनगणना करवाने की घोषणा की गयी है. केंद्रीय समिति के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. इसमें पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य होगी. कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है