कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के कोलेबिरा- गांगुटोली मुख्य पथ में कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार से कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड के रैंसिया पंचायत के श्रीकोंडेकरा गांव के चार युवक कलेश्वर सिंह पिता प्रभु सिंह,विकास चिक बड़ाइक पिता सुरेश बड़ाइक,दीपक तिग्गा पिता जकरियस तिग्गा और रोहित किंडो पिता इरबिन किड़ो एक ही मोटरसाइकिल में सवार हो कर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार आए थे. बाजार से लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे कटहल के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने कोलेबिरा सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है